Valentine’s Week 2021: वेलेंटाइन डे पार्टी के लिए स्किन और बालों को ऐसे करें तैयार

वेलेन्टाइन डे । वेलेंटाइन वीक को मनाने के लिए सभी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर कोई किसी न किसी तरह से वेलेंटाइन डे मनाने की प्लानिंग कर रहा है।
कोई इसे अपने दोस्तों के साथ मनाने वाला है, तो किसी अपने परिवार के साथ आउटिंग और पार्टी करके मनाने की तैयारी में है। पार्टी के लिए हर कोई अपने लुक पर भी ध्यान दे रहे हैं।
यदि आप इस खास दिन पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप घर पर ही कुछ ब्यूटी टिप्स को अपनाकर अपनी स्किन का ग्लो बढ़ा सकती हैं।
ब्यूटी ने बताया कि कुछ खास तरीकों को अपनाकर आप स्किन और बालों को बेहतर कर सकते हैं। इन्हें अपनाने से आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके पैसे और वक्त दोनों ही बचेंगे।
संतरा: इसके लिए आप दो चम्मच संतरे के जूस में दो चम्मच ओट्स मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे फेस पर लगाकर मसाज करें। इसे आप दो से तीन मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसके बाद फेस पानी से धो लें।
नींबू : इसके लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच चीनी मिलाएं। इसके बाद इससे आप फेस पर स्क्रब करें। इससे आपका फेस काफी ग्लो करेगा।
कॉफी : चॉकलेट स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल, शहद और कॉफी को मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इससे आप फेस पर मसाज करें और कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद आप पानी से फेस धो लें।
केला : केले को मैश करके बालों में लगाकर इसे 15 मिनट लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें। इससे बाल काफी स्मूथ और शाइनी होंगे।
एलोविरा : एलोविरा से उसका जेल निकालकर उसे अपने बालों पर लगाएं। 15 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें। ये भी आपके बालों को शाइनी और स्मूथ रखने में मददगार साबित होगा।