जिले के 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर वैष्णोदेवी जाएगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन, 23 सितंबर तक नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व सभी जनपदों में जमा होंगे आवेदन पत्र

कटनी(YASHBHARAT.COM)। प्रदेश में लंबे समय बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की शुरूआत हो रही है। इस योजना के तहत जिले के 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन आगामी 5 अक्टूबर को वैष्णोदेवी जाएगी। मुख्यालय भोपाल से आदेश मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर वैष्णोदेवी यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह यात्रा 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। कटनी जिले के लिए इस यात्रा में कुल 279 बर्थ आवंटित किए गए हैं। यात्रा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है। वैष्णोदेवी तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए नगरीय क्षेत्र के लिए नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत (सभी) को यह जिम्मेदारी दी गई है।
इस तरह करें आवेदन
आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.dharmasva.mp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष और 58 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएड्ड आवेदन कर सकती हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, वोटर आईडी या आधार कार्ड की प्रतिलिपि देना अनिवार्य है। 65 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
नगर निगम में जमा होंगे शहरी क्षेत्र के फार्म
नगर पालिक निगम कटनी द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत 05 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक वैष्णोदेवी यात्रा आयोजित की जा रही है। इस संबंध में निगम कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना नियम-2012 के तहत 60 से 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (महिलाओं को 2 वर्ष की छूट) यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र व्यक्ति पहली बार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आवेदन पत्र निगम कार्यालय के निर्वाचन जनगणना शाखा, कक्ष क्रमांक 66 में 23 सितंबर 2025 तक जमा किये जा सकेंगे। इच्छुक व्यक्तियों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लगाना होगा। पति-पत्नी व सहायक भी यात्रा के लिए पात्र होंगे। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 के बाद किसी भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र www.dharmasva.mp.gov.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।