FEATUREDLatestराष्ट्रीय

उत्तराखंड–यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा में डीजे प्रतियोगिता पर रोक लगाई – ऊंचाई-साउंड लिमिट लागू

उत्तराखंड–यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा में डीजे प्रतियोगिता पर रोक लगाई - ऊंचाई-साउंड लिमिट लागू

उत्तराखंड–यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा में डीजे प्रतियोगिता पर रोक लगाई – ऊंचाई-साउंड लिमिट लागू, उत्तराखंड पुलिस ने इस बार प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पड़ोसी राज्य UP और हरियाणा ने भी उत्तराखंड के साथ इस फैसले पर अपनी सहमति दी है. इस फैसले के चलते हरिद्वार पुलिस सख्ती बरत रही है, साथ ही मानकों के उलट आने वाले DJ वाहनों को वापस भेज रही है.

देश में इन दिनों सावन का महीना चल रहा है. तमाम शहरों से श्रद्धालु कांवड़ लेने उत्तराखंड जा रहें हैं. राज्य पुलिस और प्रशासन भी भोले के भक्तों का पूरी शिद्दत से स्वागत कर रहा है. हालांकि कांवड़ियों के लिए कुछ तय नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन जरूरी है. खासकर उनके लिए जो अपने साथ ऊंचे DJ लाते हैं. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान DJ का कंपटीशन नहीं होने दिया जाएगा.

दरअसल बाबा भोले की नगरी हरिद्वार इन दिनों बोल बम के जयकारे से गूंज रही है. देश भर से लाखों श्रद्धालु और कांवड़िए मां गंगा में भक्ति की डुबकी लगाकर पवित्र जल कांवड़ में भरकर अपने अपने गंतव्य स्थानों की और बढ़ रहे हैं. लेकिन इस भक्ति के रंग में भंग तब पड़ता है जब तेज आवाज वाले DJ शामिल हो जाते हैं. जिससे भक्ति का स्वर शोर में तब्दील हो जाता है. इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने इस बार DJ के इस्तेमाल के लिए कुछ नियम तय किए हैं.

Back to top button