GadgetsLatestTechTechnology

Jio Prepaid नंबर चलाने वाले यूजर्स को पेटीएम, Amazon Pay, गूगल पे और फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स पर अर्फोडेबल प्लान्स नजर नहीं आते, जानिए ऐसा क्यों

Jio Prepaid नंबर चलाने वाले यूजर्स को पेटीएम, Amazon Pay, गूगल पे और फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स पर अर्फोडेबल प्लान्स नजर इसलिए नहीं आते क्योंकि जियो के वैल्यू प्लान्स को इन ऐप्स पर लिस्ट ही नहीं किया गया है. अब सवाल यहां पर ये है कि अगर कंपनी के पास वैल्यू (अर्फोडेबल प्लान्स) हैं तो ये प्लान्स आखिर दिखते कहां हैं?

कंपनी Reliance Jio के पास करोड़ों यूजर्स हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी के पास कुछ ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स भी हैं जो आपको रिचार्ज करते वक्त नजर ही नहीं आते? चौंक गए न, लेकिन ये बात सच है. बहुत से लोगों को तो इस बात की जानकारी तक नहीं है कि जियो के पास कुछ ऐसे वैल्यू प्लान्स भी हैं जो थर्ड पार्टी ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर कभी नजर नहीं आते हैं. सस्ते प्लान्स नजर नहीं आने की वजह से जो लोग थर्ड पार्टी ऐप के जरिए रिचार्ज करते हैं उन्हें न चाहते हुए भी कई बार महंगा प्लान खरीदना पड़ता है.

थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए अगर आप भी महंगा प्लान खरीदते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आखिर आपको जियो वैल्यू प्लान्स कहां मिलेंगे और कंपनी के पास कुल कितने वैल्यू प्लान्स हैं? सस्ते जियो प्लान्स कंपनी की ऑफिशियल साइट पर वैल्यू कैटेगरी में नजर आएंगे, साइट के अलावा माय जियो ऐप पर भी वैल्यू प्लान्स रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं. जियो के पास दो वैल्यू और एक अर्फोडेबल प्लान उपलब्ध है, अर्फोडेबल प्लान की कीमत 189 रुपए तो वहीं वैल्यू प्लान की कीमत 448 रुपए और 1748 रुपए है.

थर्ड पार्टी ऐप्स पर नहीं दिखते ये प्लान्स?

इसके पीछे कई बड़ी वजह हो सकती हैं, ऐसा करने के पीछे कंपनी की स्ट्रेटेजी ये हो सकती है कि लोग सस्ते के बजाय थर्ड पार्टी ऐप्स पर महंगे प्लान्स को चुनें. इसके अलावा दूसरी बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि कंपनी जियो नंबर चलाने वाले यूजर्स को थर्ड पार्टी के बजाय रिचार्ज के लिए अपने प्लेटफॉर्म्स पर डायवर्ट करना चाहती है, क्योंकि जिसे भी सस्ता प्लान चाहिए होगा वो कंपनी की साइट से ही अपना नंबर रिचार्ज करेगा.

Back to top button