UPI डाउनटाइम अलर्ट: ग्राहकों से कहा गया – इस दिन पहले से कर लें ज़रूरी ट्रांजैक्शन
UPI डाउनटाइम अलर्ट: ग्राहकों से कहा गया – इस दिन पहले से कर लें ज़रूरी ट्रांजैक्शन

UPI डाउनटाइम अलर्ट: ग्राहकों से कहा गया – इस दिन पहले से कर लें ज़रूरी ट्रांजैक्शन। अगर आप रोज़मर्रा के खर्चों के लिए केवल यूपीआई पर निर्भर रहते हैं और जेब में कैश रखना छोड़ चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना दी है जिसमें बताया गया है कि कुछ समय के लिए यूपीआई सेवाएं बंद रहने वाली हैं. कारण है सिस्टम मेंटेनेंस, जो बैंक की टेक्निकल टीम द्वारा किया जाएगा।
UPI डाउनटाइम
किस दिन और कब रहेगा असर? (UPI Down)
बैंक के मुताबिक, 3 जुलाई की रात 11:45 बजे से लेकर 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक, यानी करीब 90 मिनट के लिए यूपीआई सेवा काम नहीं करेगी. इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे और न ही पैसे रिसीव कर सकेंगे. यह मेंटेनेंस कार्य रात में इसलिए रखा गया है ताकि कम से कम लोगों को असुविधा हो, लेकिन फिर भी देर रात भी कई लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं, ऐसे में सावधानी जरूरी है।
किन ऐप्स पर पड़ेगा असर? (UPI Down)
इस शटडाउन का असर सिर्फ HDFC बैंक की ऐप पर ही नहीं, बल्कि PhonePe, Google Pay, Paytm, WhatsApp Pay जैसी सभी यूपीआई ऐप्स पर भी होगा — अगर उनका लिंक HDFC बैंक से है।
इस दौरान आप यूपीआई से न तो ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, न ही बैलेंस चेक कर पाएंगे, और ना ही यूपीआई PIN बदल पाएंगे. HDFC की RuPay क्रेडिट कार्ड यूपीआई सुविधा भी इस समय ठप रहेगी।
बिजनेस पेमेंट पर भी दिखेगा असर (UPI Down)
जिन व्यापारियों की पेमेंट सिस्टम HDFC बैंक से जुड़ी है, उनकी सेवाएं भी इस दौरान प्रभावित होंगी. व्यापारी न तो ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट ले सकेंगे और न ही किसी को पेमेंट कर पाएंगे।
क्या-क्या रहेगा चालू? (UPI Down)
इस निर्धारित समय में केवल यूपीआई आधारित सेवाएं बंद रहेंगी. बाकी सभी बैंकिंग सुविधाएं जैसे कि:
- ATM ट्रांजेक्शन
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड
- नेट बैंकिंग
सामान्य रूप से चालू रहेंगी।
क्या करें ग्राहक? (UPI Down)
इस दौरान परेशानियों से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने पास थोड़ा कैश जरूर रखें. साथ ही कोई जरूरी पेमेंट है तो उसे पहले ही निपटा लें ताकि मेंटेनेंस के समय कोई दिक्कत न हो।
यूपीआईभले ही आज के समय में सबसे आसान और तेज पेमेंट तरीका बन चुका हो, लेकिन टेक्निकल मेंटेनेंस भी जरूरी है. ऐसे में अगर HDFC बैंक का आपका यूपीआईअकाउंट है, तो 3 जुलाई की रात से लेकर 4 जुलाई की शुरुआत तक डिजिटल भुगतान की बजाय कैश का विकल्प साथ रखें. इससे आप किसी भी असुविधा से बच सकेंगे।