
UP: लखनऊ में विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, कहा- घर पर जीत का जश्न ही खास है। महिला क्रिकेट विश्वकप की विजेता टीम की सदस्य रहीं यूपी की दीप्ति शर्मा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा से मुलाकात की। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में डीएसपी दीप्ति ने कहा कि भारत की मेजबानी में हो रहे महिला विश्वकप को लेकर हम सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित थे।
UP: लखनऊ में विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, कहा- घर पर जीत का जश्न ही खास है
यह मौका चार साल में एक बार आता है और हम इसे खोना नहीं चाहते थे। लीग चरण में लगातार तीन मैच गंवाना बड़ी बात थी, लेकिन हमने अपना हौसला नहीं खोया और फिर अपनी लय हासिल की। इसका परिणाम हमारे लिए विश्वकप विजेता ट्रॉफी के रूप में सामने आया। लखनऊ में दीप्ति शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपने परिजनों संग मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हमारे लिए बड़ा मुकाबला था, जहां सात बार की चैंपियन से पार पाना आसान नहीं लग रहा था। हालांकि मुकाबले से पहले हम सभी इस विश्वास के साथ उतरे थे कि यह मैच जीत सकते हैं। ठीक वैसा ही हुआ और हमने धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भी सभी खिलाड़ियों से शानदार खेल दिखाया, जिसकी बदौलत हमारी टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी।
अपने प्रदर्शन के बाबत पूछे गए प्रश्न के बारे में दीप्ति ने कहा कि मैंने टूर्नामेंट से पहले काफी मेहनत की थी। साथ ही टीम मैनेजमेंट ने भी मुझ पर विश्वास जताया। वैसे तो मैं विश्वकप में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से बहुत खुश हूं, लेकिन टीम की जीत ज्यादा जरूरी थी। विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना भी मेरे कॅरिअर बड़ी उपलब्धि रही। इस खूबसूरत याद को हमेशा संजोकर रखना चाहूंगी।
UP: लखनऊ में विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, कहा- घर पर जीत का जश्न ही खास है









