katniमध्यप्रदेश

तेंदुए को भगाने वन विभाग का अनोखा तरीका – बैंड-बाजा और आतिशबाजी

तेंदुए को भगाने वन विभाग का अनोखा तरीका – बैंड-बाजा और आतिशबाज

कटनी। बरही क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से आतंक का दूसरा नाम बन चुका तेंदुआ अब तक वन विभाग के जाल में नहीं फंसा है। कई बार पिंजड़े में बकरा बांधकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन चालाक तेंदुआ हर बार चकमा देकर निकल जाता है। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ऐसे हालात में अब वन विभाग ने तेंदुए को खदेड़ने के लिए बैंड-बाजा और आतिशबाजी का सहारा लेने का निर्णय लिया है। योजना के तहत ढोल-नगाड़ों, पटाखों और शोर-शराबे की मदद से तेंदुए को आबादी वाले क्षेत्र से दूर भगाने की कवायद की जाएगी। ग्रामीणों को भी इस मुहिम में शामिल करने की तैयारी है ताकि सामूहिक प्रयास से जानवर को गांव से खदेड़ा जा सके।

बरही रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी गई है और अतिरिक्त मदद मांगी गई है। लेकिन तत्काल समाधान के लिए शोर-शराबे का यह अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बैंड-बाजा और आतिशबाजी से तेंदुआ अगर भागता है तो राहत मिलेगी, वरना हर दिन मवेशियों और इंसानों की जान पर खतरा बना रहेगा।

Back to top button