katniमध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री ,सांसद दद्दाधाम पहुँचे,अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक डॉ. सतेंद्र सिंह लोहिया,पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जाधव भी धाम पहुँचे समाधि स्थल एवं दद्दा दरबार मंदिर में किए दर्शन

केंद्रीय मंत्री ,सांसद दद्दाधाम पहुँचे,अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक डॉ. सतेंद्र सिंह लोहिया,पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जाधव भी धाम पहुँचे समाधि स्थल एवं दद्दा दरबार मंदिर में किए दर्श

कटनी। दद्दा धाम में आज श्रद्धा और आध्यात्मिकता का विशेष वातावरण उस समय देखने को मिला, जब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक डॉ. सतेंद्र सिंह लोहिया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केदार जाधव खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री माननीय दिलीप अहिरवार, पूर्व मंत्री विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी पीतांबर टोपनानी दद्दा धाम पहुँचे। जहां सभी ने दद्दा जी,पूज्य जिज्जी मां की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने देव बृहस्पति दद्दा दरबार मंदिर में भी विधिवत पूजा-अर्चना की। धाम पहुंचने पर दद्दा जी शिष्य मंडल कटनी द्वारा सभी का स्वागत किया गया सभी जनप्रतिनिधियों ने दद्दा जी की के पावन जीवन संदेशों को स्मरण किया मौके पर भाजपा के जनप्रतिनिधि, स्थानीय नेता एवं दद्दा जी शिष्य मंडल कटनी के सदस्य उपस्थित रहे।पूरे समय धाम परिसर में भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा का सौम्य व गरिमामय वातावरण बना रहा।

Back to top button