katniमध्यप्रदेश

बस में छूटा यात्री का बैग को उमरिया पान पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढकर किया सुपुर्द, यात्री ने व्यक्त किया आभार

बस में छूटा यात्री का बैग को उमरिया पान पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढकर किया सुपुर्द, यात्री ने व्यक्त किया आभा

कटनी-थाना उमरिया पान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल निवासी श्री ओमकार शर्मा पिता बलदेव प्रसाद शर्मा, उम्र 45 वर्ष का सामान यात्रा के दौरान बस में छूट गया है। श्री शर्मा करौंदी आए हुए थे तथा उतरने के पश्चात उन्हें अपने बैग के बस में छूट जाने की जानकारी मिली।

सूचना मिलते ही थाना उमरिया पान पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित की गई और बस की खोजबीन की गई। पुलिस की सक्रियता एवं प्रयासों से मात्र 24 घंटे के भीतर बैग बरामद कर यात्री को सकुशल सुपुर्द किया गया।

बैग एवं सामान सकुशल वापस पाकर श्री ओमकार शर्मा अत्यंत प्रसन्न हुए एवं उमरिया पान पुलिस सहित कटनी पुलिस की तत्परता और जनसेवा की भावना की सराहना की।

Back to top button