हो रही महाआरती,,लग रहे 56 भोगविघ्नहर्ता की भक्ति में लीन हुई उद्योग नगरी,नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर हर पंडाल में लगा रहीं हाजिरी

हो रही महाआरती,,लग रहे 56 भोगविघ्नहर्ता की भक्ति में लीन हुई उद्योग नगरी,नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर हर पंडाल में लगा रहीं हाजिर
कैमोर। उद्योग नगरी कैमोर में इन दिनों शिव – गौरी नंदन विघ्नहर्ता प्रथमपूज्य भगवान श्रीगणेश जी की भक्ति की बयार बह रही। श्रद्धालु जन सिद्धि विनायक की आराधना में लीन हैं। नगर में अमरैया पार से लेकर तिलक चौक तक जगह जगह भव्य पंडाल सजाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गईं है। इन पंडालों में रोज श्रद्धा भक्ति से जुड़े विविध आयोजन हो रहे। कहीं भगवान श्रीगणेश को 56 भोग लगाए जा रहे तो कहीं महाआरती का आयोजन किया जा रहा। धार्मिक कार्यक्रमों के साथ – साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद भी नगरवासी उठा रहे। नगर परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर प्रायः सभी गणेश पंडालों में अपनी हाजिरी लगा रहीं।
कैमोर में गणेशोत्सव की परंपरा लगभग आठ दशक पुरानी है। इस परम्परा की शुरुआत एसीसी उद्योग में कार्यरत महाराष्ट्रीयन समाज के लोगों द्वारा की गई थी बाद में यह आयोजन वृहद रूप लेता चला गया। खलवारा बाजार,,अमरैया पार,, पनिहाई कॉलोनी और आर्टिजन कॉलोनी से सार्वजनिक गणेशोत्सव आरंभ हुआ बाद में आज़ाद चौक ,,चमन चौराहा,,मुरलीधर मंदिर आदि क्षेत्रों में भी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला शुरू हो गया। यह सिलसिला सालों से चलता चला आ रहा। इस बार भी अमरैया पार में हनुमान मंदिर के समीप,,बस स्टैंड क्षेत्र,,चमन चौराहा,,आज़ाद चौक,,कैलाश नगर,,मुरलीधर मंदिर,,आर्टिजन कॉलोनी,, इंदिरा नगर,,पनिहाई कॉलोनी,, पेट्रोल पंप मां कालिका मंदिर,,खलवारा बाजार,,एवरेस्ट कॉलोनी,, लाल नगर और तिलक चौक आदि क्षेत्रों में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर विविध कार्यक्रम सम्पन्न कराए जा रहे।
आज़ाद चौक में परिषद अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत
कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर अपनी सहयोगी महिला पार्षदों के साथ सभी गणेश पंडालों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहीं। बीते 3 सितंबर को आज़ाद चौक स्थित पंडाल में पहुंचकर उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की तथा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर समिति की ओर से उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। परिषद अध्यक्ष श्रीमती ग्रोवर मुरलीधर मंदिर के समीप स्थित गणेश पंडाल में आयोजित महाआरती में भी शामिल हुईं।
यंग स्टार समिति द्वारा आर्केस्ट्रा प्रस्तुति आज शाम
यंग स्टार्स गणेशोत्सव समिति द्वारा समिति के पूर्व संरक्षक एवं मार्ग दर्शक स्व अशोक पाठक की स्मृति में आज शाम 9 बजे से सुमधुर आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति मुरलीधर मंदिर गणेश पंडाल के बाजू में स्थित रंगमंच से की जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर इस आयोजन की मुख्य अतिथि होंगी। आज़ाद चौक गणेशोत्सव समिति द्वारा भी आर्केस्ट्रा सहित स्कूली बच्चों के अनेक रंगारंग कार्यक्रम किये जा रहे। यहां प्रतिदिन होने वाली सुमधुर संगीतमयी आरती और भजनों की प्रस्तुति में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही।