FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

दुर्ग से अमृतसर के लिए खुशखबरी! फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दो-दो फेरे शुरू

...

जबलपुर । दुर्ग से अमृतसर के लिए खुशखबरी! फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दो-दो फेरे शुरू. रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 02-02 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । दुर्ग से अमृतसर के लिए खुशखबरी! फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दो-दो फेरे शुरू

यूपी मदरसा एक्ट रहेगा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा आप इस तरह 700 साल के इतिहास को बर्बाद नहीं कर सकते

 

गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर 2024 को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर 2024 को दो-दो फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर एवं बीना मालखेड़ी स्टेशनों में ठहरेगी।

गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से सुबह 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए मध्य रात्रि 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी ।

इसे भी पढ़ें-  लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाई कांग्रेस

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से मध्य रात्रि 01.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04.15 बजे, अंबाला केंट 05.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 14.58 बजे, ग्वालियर 17.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे, दमोह 02.20 बजे, कटनी मुड़वारा 04.05 बजे, शहडोल 06.40 बजे, अनूपपुर 07.25 बजे, पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए दोपहर 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी ।दुर्ग से अमृतसर के लिए खुशखबरी! फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दो-दो फेरे शुरू

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button