katniमध्यप्रदेश
अमदरा में सड़क हादसे में नागपुर के परिवार के दो लोगों की मौत आधा दर्जन घायल, मैहर दर्शन कर लौट रहे थे वापस नागपुर

अमदरा में सड़क हादसे में नागपुर के परिवार के दो लोगों की मौत आधा दर्जन घायल, मैहर दर्शन कर लौट रहे थे वापस नागपु
कटनी- जिले से लगे अमदरा थाना क्षेत्र मे नेशनल हाईवे पर नागपुर से मैहर शारदा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे परिवार का अमदरा समीप सड़क हादसा हो गया बताया जा रहा है कि ड्राइवर की अचानक नींद लगी तभी चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए व दो लोगों की मौत मौके पर हो गयी घायलों को तुरंत ही जिला अस्पताल कटनी लाया गया है जहा उनका उपचार जारी है जानकारी के अनुसार घायलों में रामदास डोंगरे 60)( वर्ष , नागपुर, सारिका विसेंन (28) वर्ष (सारंग) टाटा पंच से थे नेहा डोंगरे (25), पति निखिल सत्यभामा रामदास जी डोंगरे (60), विहान रमधम (4)माह का है।







