Latest

शपथग्रहण में ट्विस्ट! अनीता ने पढ़ी घर से लाई शपथ, स्पीकर ने कहा-नियमों के खिलाफ

शपथग्रहण में ट्विस्ट! अनीता ने पढ़ी घर से लाई शपथ, स्पीकर ने कहा-नियमों के खिलाफ

शपथग्रहण में ट्विस्ट! अनीता ने पढ़ी घर से लाई शपथ, स्पीकर ने कहा-नियमों के खिलाफ।बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार (1 दिसंबर) को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की. इस बीच एक अजीबो-गरीब दृश्य सामने आया।

शपथग्रहण में ट्विस्ट! अनीता ने पढ़ी घर से लाई शपथ, स्पीकर ने कहा-नियमों के खिलाफ

नवादा की वारसलीगंज सीट से पहली बार विधायक बनीं बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता कुमारी ने तय शपथ से हटकर अलग शपथ पढ़ने लगीं. वो अपने घर से ही लंबा चौड़ा शपथ ग्रहण का नोट लिखकर लाई थीं, जिसे वह सदन में पढ़ने लगीं।

दरअसल नव निर्वाचित विधायक अनीता महतो शपथ लेने के लिए खड़ी हुई. जैसे ही उन्होंने अपनी शपथ पढ़नी शुरू की सदन में बैठे सभी लोग हैरान रह गए. खुद प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव भी शपथ सुनकर चकरा गए.उन्हें भी समझ नहीं आया कि अनीता महतो क्या बोल रहीं हैं. इसके बाद स्पीकर ने उन्हें टोका और कहा कि वो उसी शपथ को पढ़े जो उन्हें विधानसभा की तरफ से दी गई है।

प्रोटेम स्पीकर ने अनिता कुमारी को टोका

प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने आरजेडी विधायक अनिता कुमारी से कहा कि माननीय सदस्या से आग्रह है कि वह शपथ पढ़ें जो शपथ आपको दी गई है. स्पीकर के आपत्ति जताने के बाद अनिता कुमारी ने घर से लाए शपथ पत्र को पढ़ना बंद किया और सदन की तरफ से दिए गए शपथ को पढ़ा. इस दैरान सभी लोग काफी हैरान रह गए।शपथग्रहण में ट्विस्ट! अनीता ने पढ़ी घर से लाई शपथ, स्पीकर ने कहा-नियमों के खिलाफ

घर से लिखकर लाईं थीं शपथ

दरअसल अनीता महतो अने घर से ही लिखकर शपथ लेकर आईं थी. जिसे उन्होंने सदन में पढ़ा. उन्होंने अपने शपथ में खुद को बहुजन समाज की बेटी कहते हुए संबोधित किया।. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें टोका और कहा कि माननीय सदस्यता उसी शपथ को पढ़े जो उन्हें दी गई है. विधानसभा की ओर से सभी विधायक को शपथ लिखकर दी जाती है. जिसे पढ़कर सभी सदस्य शपथ लेते हैं. वहीं अनीता महतो ने खुद का शपथ पढ़ने लगी जिसके कारण उन्हें स्पीकर ने बीच में ही रोक दिया और फिर उन्हें दोबारा शपथ लेनी पड़ी।

वारसलीगंज विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की अनीता देवी ने बीजेपी की अरुणा देवी को 7543 वोटों से हराया था. इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला रहा था. लेकिन अंत में आरजेडी उममीदवार ने जीत दर्ज की।शपथग्रहण में ट्विस्ट! अनीता ने पढ़ी घर से लाई शपथ, स्पीकर ने कहा-नियमों के खिलाफ

Back to top button