katniमध्यप्रदेश

शराब पीकर वाहन दौड़ाना पड़ा महंगा: पुलिस ने जब्त किया ट्रक, चालक गिरफ्तार

शराब पीकर वाहन दौड़ाना पड़ा महंगा: पुलिस ने जब्त किया ट्रक, चालक गिरफ्ता

कटनी। कटनी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, बड़वारा थाना पुलिस ने भदावार ग्राम में शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहे एक चालक को गिरफ्तार कर उसके वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, आज शाम बड़वारा थाना क्षेत्र के भदावार ग्राम में पुलिस चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक एम पी 19 जी ए 0351 का चालक इंद्रपाल पिता सोनेलाल भदावर निवासी को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक बेहद लापरवाही से ट्रक चला रहा था, जिससे सड़क पर अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा हो रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और चालक की जाँच की। जाँच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर पुलिस ने चालक इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया।
बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत आज इंद्रपाल भदावर के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी पटेल ने आगे कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डालता है।

Back to top button