katniमध्यप्रदेश

साइबर क्राइम से परेशान युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन हालत गंभीर जिला अस्पताल में इलाज जारी

साइबर क्राइम से परेशान युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन हालत गंभीर जिला अस्पताल में इलाज जार

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चरगवां गांव में एक यूवक साइबर ठाकुर का शिकार हो गया जानकारी के अनुसार चरगवां निवासी रविदास सिंह पिता अरुण सिंह 19 वर्ष के द्वारा एक फायनेंस कंपनी से 10 हजार रुपये का लोन लिया था। जिसके व्याज की रकम रवि को डेढ़ लाख रुपये ब्याज देने कंपनी लगातार परेशान कर रहें थे। कभी वीडियो कॉल तो कभी फोन कर रवि को कंपनी के कर्मचारी परेशान कर रहे थे। जिसके कारण युवक मानसिक तनाव में थे इसी तनाव के चलते रवि दास सिंह द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रवि के दोस्त आनन-फानन में उसे एक निजी कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है रवि का सिलेक्शन कुछ दिन पूर्व ही इंडियन आर्मी में हुआ है जिसके लिए उसे दो दिन बाद हैदराबाद जाना था। लेकिन इससे पहले युवक सॉइबर क्राइम का शिकार हो गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Back to top button