FEATUREDअजब गजब

Trending Koo Video: पहली बार के MLA ने गाया ‘जिसका मुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई’, कू पर गाना सुन चौंक गए लोग

Trending Koo Video: पहली बार के MLA ने गाया ‘जिसका मुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई’, कू पर गाना सुन लोग चौंक गए।   बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गाना गाते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं, ‘जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार, वो घड़ी आ गई, आ गई…’

 

BJP MLA Narendra Prajapati Sing Song: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सरकार का गठन हो गया है. सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट का भी विस्तार कर लिया है. इस बीच बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गाना गाते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं, ‘जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार, वो घड़ी आ गई, आ गई…’ ये वीडियो रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति का है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

बीजेपी विधायक ने हाथ में माइक लेकर बांध दिया समा

बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उनसे गीत गाने की गुजारिश कर दी. फिर क्या था विधायक प्रजापति मंच पर चढ़े और हाथ में माइक लेकर समा बांध दिया. गाना खत्म होते ही लोगों ने तालियां बजाकर नरेंद्र प्रजापति के सुरीले आवाज की तारीफ की.

पहली बार विधायक चुने गए हैं नरेंद्र प्रजापति

बता दें की नरेंद्र प्रजापति को बीजेपी ने टिकट देकर मनगवां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया था. नरेंद्र प्रजापति ने पार्टी को निराश नहीं किया और अपनी जीत दर्ज कराई. पेशे से इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति पहली बार विधायक चुने गए हैं, लेकिन शायद लोगों को यह पता नहीं था कि वह एक अच्छे गायक भी हैं. बता दें कि चुनाव में नरेंद्र प्रजापति ने 31912 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत को मात दी थी.

बीजेपी ने 163 सीटों दर्ज की थी बंपर जीत

मध्य प्रदेश में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंपर जीत दर्ज की थी. पार्टी ने 230 में से 163 सीटों पर पर कब्जा किया था. जबकि, कांग्रेस पार्टी सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 13 दिसंबर को सरकार का गठन हुआ था और बीजेपी के मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान मोहन यादव के अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Back to top button