Latest

शहर को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने पहरूआ ट्रांसपोर्ट नगर से करें कारोबार, शहर से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले ट्रांसपोटर्स का भू-खंड आवंटन होगा निरस्त

शहर को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने पहरूआ ट्रांसपोर्ट नगर से करें कारोबार, शहर से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले ट्रांसपोटर्स का भू-खंड आवंटन होगा निरस्त

कटनी : शहर के स्वरूप को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने तथा भारी वाहनों के यातायात के दवाब को कम करने के लिए शहर के घंटाघर क्षेत्र से संचालित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को पहरूआ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जाये। ट्रांसपोर्ट नगर मे लीज पर भू-खंड आवंटित होने के बाद भी शहर से कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टर्स के भू-आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाय। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे नगर निगम में संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान दिए।

          इस दौरान दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं आयुक्त नगर निगम श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, उपायुक्त पवन अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित नगर निगम के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

          कलेक्टर श्री यादव को  नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि घंटाघर क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर्स द्वारा शहर के भीतर ट्रक से सामान अनलोड करने के बाद बड़ी मात्रा मे कचरा भी फेका जाता है। साथ ही बड़ी मात्रा में ट्रकों के शहर के भीतर आवागमन से दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम को निर्देशित किया कि कचरा फैलाने वाले ट्रक मालिक ट्रांसपोर्टर्स के विरूद्ध जुर्माना करें। कलेक्टर श्री यादव को उपायुक्त पवन अहिरवार ने बताया कि पहरूआ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से 10 ट्रांसपोर्टर्स ने कारोबार शुरू भी कर दिया है। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्टनगर में आवश्यकता अनुसार बुनियादी सहूलियतों के विकास व निर्माण की दिशा मे ठोस कदम उठाने नगर निगम के अफसरों को निर्देशित किया।

इसे भी पढ़ें-  एनकेजे क्षेत्र मे चल रही अवैध शराब पैकारी तत्काल बंद करने पूर्व पार्षद ने पुलिस अधीक्षक से की मांग

10 ट्रांसपोर्टर्स नें शुरू किया व्यवसाय

          ट्रांसपोर्ट नगर योजना की समीक्षा के दौरान निगम के अधिकारियों ने बताया  कि वर्ष 2012 में 266 भूखंडों मे से कुल 114 भूखंड 30 वर्ष की लीज पर आवंटित किये गए थे। जिनमें से 102 व्यवसाईयों द्वारा अनुबंध पंजीयन कराया जा चुका है तथा 45 लोगों द्वारा नक्शा स्वीकृत कराकर 25 व्यवसाईयों द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। स्थल में 10 ट्रांसपोर्टरों द्वारा व्यवसाय भी प्रारंभ कर लिया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर की मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त करनें तथा अनुबंध में वर्णित शर्ताे के अनुरूप स्वीकृत ड्राइंग डिजाईन के अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टरों के विरूद्ध नियमानुसार भू-खण्ड आवंटन निरस्त करनें की कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

बनायें हॉकर्स जोन

          कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि शहर सुंदर और व्यवस्थित दिखे इस हेतु नगर में छोटे – छोटे हॉकर्स जोन निर्माण हेतु स्थल चयन कर क्षेत्रीय नागरिकों एवं व्यवसाईयों की बैठक आयोजित कर उन्हे विश्वास में लेते हुए फुटकर हांथ ठेला व्यवसाईयों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करनें का प्लान तैयार करें। इस हेतु प्रशासन की ओर से भूमि की उपलब्धता सहित डीएमएफ मद से नियमानुसार राशि भी उपलब्ध कराने के प्रयास किये जाएगें।

स्वच्छता सर्वेक्षण की करें तैयारी

          कलेक्टर श्री यादव द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के दौरान सहायक यंत्री ने बताया कि कटनी शहर ओडीएफ है तथा वर्ष 2022 में शहर को 3 स्टार से नवाजा गया था। इस वर्ष अक्टूबर माह तक सर्वेक्षण टीम आनें की संभावना है। कलेक्टर श्री यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों की समीक्षा कर अधिकारियों को अभी से ही सर्वेक्षण की तैयारियों मे जुटनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने, मार्केट एरिया, सब्जी मंडी एवं पब्लिक क्षेत्रों की विशेष सफाई करानें, मार्केट एरिया में डस्टबिन रखनें तथा रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की सतत मॉनीटरिंग करनें के निर्देश प्रभारी स्वच्छता अधिकारी संजय सोनी को दिए।

इसे भी पढ़ें-  तेज रफ़्तार हाईवा की चपेट मे आने छ वर्षीय स्कूली छात्र की मौत अन्य कुछ छात्र घायल, विगढ़ क़े बंजारी की घटना

ग्रीन एरिया एवं नर्सरी करें विकसित

          कलेक्टर श्री यादव ने बैठक के दौरान एम.एस.डव्ल्यू कचरा प्लांट के आसपास उचित भूमि का चयन कर पौधारोपण कर ग्रीन एरिया विकसित करनें तथा छोटी- छोटी नर्सरी की स्थापना किये जानें के निर्देश दिए।

एम.एस.डव्लयू प्लांट की समीक्षा

          कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अमीरगंज स्थित एम.एस.डव्ल्यू प्लांट मे कचरा संग्रहण हेतु संलग्न वाहनों की संख्या, प्लांट के कर्मचारियों की संख्या, आईएसडव्ल्यूएम फेसिलिटी, कंपोस्टिंग, आरडीएफ, एमआरएफ लेंडफिल, सोलर इक्विपमेंट पोंड, इंसीग्रेटर प्लांट आदि के कार्याे की समीक्षा कर अनुबंध अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करने पर नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए गए।

आय के बढायें स्रोत

          कलेक्टर श्री यादव ने निगम के कुल बजट तथा आय के स्रोतों की जानकारी ली। निगम के आय के साधन बढ़ानें की दिशा मे निर्देश देते हुए कहा कि यहां के राजस्व अधिकारियों को इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली के अध्ययन के लिए एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाए। ये अधिकारी वहां विजिट कर आय बढानें के संसाधनों की बारीकियां जानें ओर वहां से आकर यहां अमल करें ताकि यहां के राजस्व में वृद्धि हो। कलेक्टर नें संपत्ति एवं जलकर आदि को समय पर जमा करने हेतु नागरिकों को मोबाईल से एसएमएस भेजकर नियत तिथि के पूर्व अपना टेक्स जमा करने का आग्रह करनें के निर्देश दिए।

आवास योजना की समीक्षा

          कलेक्टर श्री यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान योजना प्रभारी अनिल जायसवाल नें बताया कि ए.एच.पी घटक के तहत बिलहरी मोड झिंझरी में संचालित योजना हेतु 129.25 करोड़ रूपये की तैयार डी.पीआर के तहत 792 ईडव्ल्यूएस भवन, 384 एलआईजी 336 एमआईजी भवनों के साथ ही 20 दुकानें  अगस्त 2024 तक निर्माण कराई जानी थी। जिसका अनुबंध 30 नंबर 2017 को किया गया था। इसके साथ ही ए.एच.पी घटक 2 प्रेमनगर एवं बीएलसी योजना के तहत निर्मित एवं आवंटित भवनों की जानकारी ली जाकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करानें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अमृत 2.0 योजना के तहत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की जाकर कार्याे में गति लानें के निर्देश दिए।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button