Latestमध्यप्रदेश

दर्दनाक हादसा: ट्रेन से टकराया 2 साल के मासूम का धड़ घटनास्‍थल पर ही म‍िल गया, बच्‍चे का सिर 6 घंटे बाद घटनास्‍थल से 60 किलोमीटर दूर महाराष्‍ट्र में म‍िला

दर्दनाक: ट्रेन से टकराया बच्चे का धड़ घटनास्‍थल पर ही म‍िल गया, बच्‍चे का सिर 6 घंटे बाद घटनास्‍थल से 60 किलोमीटर दूर महाराष्‍ट्र में म‍िला

खंडवा। एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है।  दो साल उम्र के बच्‍चे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्‍चे का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया था। धड़ तो घटनास्‍थल पर ही म‍िल गया, लेकिन बच्‍चे का सिर घटना के लगभग 6 घंटे बाद घटनास्‍थल से करीब 60 किलोमीटर दूर महाराष्‍ट्र में म‍िला। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई।

बच्‍चा खेलते – खेलते घर के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से सिर धड़ से अलग हो कर ट्रेन में फंस गया, जो बाद में घटना स्थल डोंगरगांव से करीबन 60 किलोमीटर दूर बाघोड़ा रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र तक पहुंच गया।

दुर्घटना के बाद आरपीएफ की मदद लेकर पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर सिर की तलाश कर दो वर्षीय राम पुत्र कालूराम बरेला निवासी डोंगरगांव का सिर बरामद कर पंधाना अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। बोरगांव चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि मर्ग कायम किया गया है। दुर्घटना में सिर अलग होने के कारण उसे 60 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रेक से बरामद किया है।

Back to top button