शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने सड़क पर खड़े वाहनों व रोड पर दुकान लगाने बालों पर यातायात पुलिस ने की चलानी कार्यवाही

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने सड़क पर खड़े वाहनों व रोड पर दुकान लगाने बालों पर यातायात पुलिस ने की चलानी कार्यवाही
कटनी।। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुलभ और सुरक्षित बनाने की दिशा में यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को झंडा बाजार, सराफा बाजार, गोल बाजार, खोबा मंडी एवं सुभाष चौक क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। सड़क पर लोडिंग-अनलोडिंग कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई, जिससे बाजार क्षेत्रों में आवागमन बाधित न हो। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों और आमजन को जागरूक करते हुए अपील की कि वे सड़क किनारे अवैध पार्किंग से बचें और शहर को सुव्यवस्थित रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यातायात पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात मिल सके और आमजन को सुरक्षित यातायात का लाभ मिल सके।