FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

घर में घुसकर TikTok स्टार सना युसुफ की हत्या, इस्लामाबाद में वारदात से हड़कंप

घर में घुसकर TikTok स्टार सना युसुफ की हत्या, इस्लामाबाद में वारदात से हड़कंप

घर में घुसकर TikTok स्टार सना युसुफ की हत्या, इस्लामाबाद में वारदात से हड़कंप। पाकिस्तान में आम से लेकर खास तक कोई भी सेफ नहीं है।
आए दिन किसी न किसी की हत्या की खबर आती रहती है। ऐसा ही वाक्या फिर सामने आया है।
इस बार पाकिस्तान की टिक टॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर सना युसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना पाकिस्तान के इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में सना युसुफ के घर में हुई है। इस वारदात ने हर किसी को दहला दिया है।

Back to top button