जानलेवा हमले के मामले में एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार, बड़वारा पुलिस की कार्रवाई

कटनी(YASHBHARAT.COM)। बड़वारा पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले एक महिला आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया तथा डीएसपी मुख्यालय उषा राय के मार्गदर्शन में की गई। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार घटना 28 जुलाई 2025 की है, जब ग्राम नन्हवारा सेझा निवासी फरियादी अमृत कोल पिता मोतीलाल कोल (उम्र 45 वर्ष) पर गांव के ही छोटा कोल, अंशुल कोल, गनी कोल और लाला बाई कोल ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में फरियादी गंभीर रूप से घायल हुआ था।
इस घटना पर थाना बड़वारा में अप. क्र. 393/2025 धारा 296, 109(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 3 नवंबर 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में छोटा उर्फ अविनाश कोल पिता लालाराम कोल (उम्र 31 वर्ष), अंशुल कोल पिता लालाराम कोल (उम्र 24 वर्ष) और लाला बाई कोल पति लालाराम कोल (उम्र 55 वर्ष) शामिल हैं। तीनों आरोपी ग्राम नन्हवारा सेझा थाना बड़वारा जिला कटनी के निवासी हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।







