Latestमध्यप्रदेश

जेवर तौलने का कांटा लेकर चोरी करने निकलते थे ये मामा भांजे, पढ़ें पूरी स्टोरी

जेवर तौलने का कांटा लेकर चोरी करने निकलते थे ये मामा भांजे, पढ़ें पूरी स्टोरी

क्या आपने सुना है चोर जेवरात तौलने का कांटा भी अपने साथ रखता हो, शायद नहीं पर मध्यप्रदेश के भोपाल में ऐसे चोर पकड़े गए जो रिश्ते में मामा भांजे हैं और अपने पास जेवरात तौल का कांटा तराजू भी रखते थे।

भोपाल पुलिस ने मामा भांजे को पकड़ा जिनसे चोरी का लाखों का सामान जप्त किया गया यह मामा भांजे नकाब पहनकर और कद-काठी को छुपाने के लिए अतिरिक्त कपड़े पहनकर चोरी करते थे, ताकि सीसीटीवी के फुटेज में पुलिस को भ्रमित किया जा सके। साथ ही अपने साथ हमेशा कट्टा भी रखते थे। जेवर तौलने के लिए इन लोगों ने तौल कांटा भी खरीद रखा था।

कोहेफिजा पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर 48 तोला सोना एवं ढाई किलो चांदी के आभूषण, इथोपिया की करेंसी, वारदात में इस्तेमाल आटो रिक्शा, दो कट्टे, सात कारतूस, ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं।

जब्त माल की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरोह में शामिल एक अन्य व्यक्ति अलीम खान फरार है, जिसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

ऐसे पकड़े गए दोनों

पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त की रात दो बजे 30 वर्षीय नसीर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते मिलने पर तलाशी ली गई थी। उसके पास से कट्टा, दो कारतूस मिले।सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने मामू अफरोज के साथ मिलकर शहर में कई स्थानों पर चोरी करना कबूल किया। ये लोग रात में आटो रिक्शा से जाकर चोरी करके फरार हो जाते थे। वारदात के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कट्टा साथ में रखते थे।

UP में दर्ज हैं अपराध

गिरोह के सरगना अफरोज के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 12 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। अफरोज, नसीर और अलीम के खिलाफ झांसी, ललितपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह ने राजधानी में चोरी की 16 वारदातें करना कबूल की हैं। अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Back to top button