Hyundai की ये तगड़ी SUV मात्र 5 लाख रुपये Hyundai Venue S 20.36 Kmpl माइलेज के साथ

Hyundai की ये तगड़ी SUV मात्र 5 लाख रुपये Hyundai Venue S 20.36 Kmpl माइलेज के साथ तगड़ी SUV गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक नजर Hyundai की तरफ से आने वाली Venue S गाड़ी के ऊपर डाल लेनी चाहिए। इस गाड़ी में आपको काफी दमदार फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। कारमेकर ने गाड़ी के अंदर काफी सारे सुरक्षा के भी मॉडर्न फीचर्स दिए हैं इसलिए यह इस समय की एक परफेक्ट SUV साबित हो सकती है। खास बात यह है कि अभी आप इस गाड़ी को एक डील में मात्र 5 लाख में खरीद सकते हैं।
Hyundai Venue S कीमत
Hyundai Venue S गाड़ी को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत ही आपको 9.11 लाख़ रुपए पड़ती है।लेकिन अभी आपको यही गाड़ी cardekho.com की वेबसाइट पर मात्र ₹5,00,000 में मिल जाएगी। इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक Hyundai Venue S गाड़ी को अभी तक कुल 10,000 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
यह भी पढ़े : Toyota ने लॉन्च अपना नया हुकुम का इक्का Toyota Glanza नए लुक से तहलका मचा रहीं हैं
Hyundai Venue S पेट्रोल इंजन
इसमें आपको 1197 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 81.80 bhp की पावर तथा 113.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। साथ ही आप इसमें एक बार में 45 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले बूट स्पेस की तो आपको इसमें आसानी से 350 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।वही गाड़ी से आपको 20.36 Kmpl का ARAI क्लेम्ड शानदार माइलेज भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े : Motorola ने Motorola Frontier स्मार्टफोन को बाजार में उतारा Ultra Wide कैमरा क़्वालिटी के साथ
cardekho.com दिखाई देंगी
यहां तक की गाड़ी देखने में बिल्कुल न्यू जैसी दिखाई पड़ती है। परफॉर्मेंस से भी जुड़ी इस गाड़ी के अंदर कोई समस्या नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप cardekho.com की वेबसाइट पर जाकर सीधा इस गाड़ी के ऑनर से संपर्क करके इस गाड़ी को खरीद सकते हैं अथवा गाड़ी के बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : ब्रांडेड फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल Toyota Taisor की प्रीमियम कार