Latest

यह खबर हैरान कर देगी………… टिकट के लिए पैसा नही थे तो ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास बैठ कर एक शख्स ने किया 250 किलोमीटर का सफर

...

कटनी। मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर, कटनी होकर चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने ट्राली में एक व्यक्ति ने बैठ कर 250 किलोमीटर का सफर किया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर युवक को रेलवे कर्मचारियों ने बोगी ने नीचे व्हील के पास छिपा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला। जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रेल टिकट न खरीद पाने की वजह से वो ट्रेन के नीचे पहिए पर बैठ गया था। उसने लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा की थी।जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान आउटर पर जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों को S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति लेटा हुआ नजर आया। रेलवे कर्मचारियों के यह देख होश उड़ गये। कर्मचारियों उसे वहां से निकाला। पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि टिकट के लिए पैसा नही था। इसलिए सफर के लिए यह खतरनाक रास्ता अपनाना पड़ा।

ट्रेन के पहिए पर बैठकर यात्रा कर रहा था युवक 

युवक को जबलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने बोगी ने नीचे व्हील के पास छिपा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला। जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रेल टिकट न खरीद पाने की वजह से वो ट्रेन के नीचे पहिए पर बैठ गया था। उसने लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा की थी। वो पुणे-दानापुर ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे पहिए के पास बैठकर इटारसी से जबलपुर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें-  जिला उपभोक्ता आयोग ने पंजाब नेशनल बैंक के विरुद्ध पारित किया आदेश, एक माह के भीतर एम.एस. अग्रवाल इन्टरप्राईजेस के खाते को परिवादी को संचालित करने की अनुमति तथा सेवा मे कमी एवं मानसिक यातना व वाद व्यय हेतु 15,000 रूपये की क्षतिपूर्ति प्रदान करे बैंक

सूझबूझ से काम लिया रेल कर्मचारियों ने

गौरतलब है कि जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल कर्मियों की दृष्टि डिब्बे के नीचे पहिए के पास छिपकर बैठे यात्री पर पड़ी। देखते ही रेल कर्मियों ने तुरंत वायरलेस से सूचना प्रसारित की। चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दिया। उसके बाद कोच के नीचे छिपकर यात्रा कर रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button