पुलिस की जगह चोरों ने शुरू की गश्त, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा में नकदी और जेवरात सहित लाखों पार

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहर से लेकर गांव गांव तक पुलिस की जगह चोरों की गश्त से लोग परेशान हैं। खासकर जिले के ग्रामीण इलाकों में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले 48 घंटों के भीतर बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्रों में चोरी की तीन बड़ी वारदातें दर्ज की गई हैं। चोरों ने न केवल घरों को निशाना बनाया, बल्कि धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तुओं (चांदी के मुकुट) पर भी हाथ साफ किया है।
बहोरीबंद में टूटा सूने मकान का ताला, नकदी और जेवर चोरी
बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम बचैया में एक सूने मकान में बड़ी चोरी की घटना हुई है। प्रार्थी सुखचैन प्रजापति (33 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी की दोपहर जब घर पर कोई नहीं था, तब अज्ञात चोरों ने धावा बोला। अज्ञात चोरों ने बड़े इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सूने मकान से सोने का हार, सोने के कंगन, बाले, अंगूठी, सोने की चेन, भारी मात्रा में चांदी की पायल, बिछिया और 60,000 रुपये नकद लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 34/26 के तहत धारा 331(4) और 305 ए (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।
ढीमरखेड़ा के सिलौडी में मंदिर से चांदी के छत्र मुकुट गायब चोरी
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौडी में चोरी की दो अलग-अलग वारदातें सामने आईं, जिनमें चोरों ने मंदिर से कीमती चांदी के मुकुट व छत्र पार कर दिया। पुलिस ने विष्णु प्रसाद मिश्रा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। चोरी की दूसरी वारदात में छोटेलाल चक्रवर्ती (62 वर्ष) के यहां से दिनदहाड़े (सुबह 9 से 11 बजे के बीच) 45,000 रुपये कीमत के तीन चांदी के मुकुट चोरी कर लिए गए। पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।







