सराफा बाजार के राधे ज्वेलर्स में चोरों ने किया हाथ साफ़ पुलिस की गश्त पर उठा सवाल

सराफा बाजार के राधे ज्वेलर्स में चोरों ने किया हाथ साफ़ पुलिस की गश्त पर उठा सवा
कटनी- कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवर पर कर दिए है व्यापारी द्वारा जब दुकान पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जानकारी के मुताबिक कोतवाली अंतर्गत सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स के संचालक राधेश्याम सोनी रोजाना की तरह शुक्रवार की रात दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। इसी दौरान शुक्रवार-शनिवार की रात अज्ञात चारों ने इस वारदात को अंजाम दया। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के पहले चोरों ने आजू-बाजू स्थित दुकानों के सीसीटीव्ही कैमरे तोड़े और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। दुकान संचालक ने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर से करीब डेढ़ किलो चांदी सहित अन्य जेवरातों पर हाथ साफ किया। तिजोरी भी तोडने की कोशिश की लेकिन वे इसमे सफल नहीं हो सके। आज सुबह खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।