katniLatest

Katni: मकान व कंपनी के ऑफिस में चोरों का धावा, लाखों का माल पार

कटनी। कोतवाली के खिरहनी फाटक क्षेत्र तथा बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मगरहटा में घटित चोरी की दो अलग-अलग वारदातों में अज्ञात बदमाश मकान व कंपनी के आफिस में धावा बोलकर अंदर से नगदी व जेवर सहित लाखों का माल लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली के खिरहनी फाटक क्षेत्र निवासी पुष्पा पति श्याम करण निषाद के मकान में देररात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और अंदर से सोने की झुमकी, पंचाली बगैरह तथा चांदी के जेवर फूल डोरा, करधन बगैरह सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।

चोरी कुल 80 हजार रूपए की बताई जा रही है। इसी प्रकार बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मगरहटा स्थित ईमैक्स वाल जी पुट्टी प्लांट के आफिस में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और आफिस के अंदर से 3 लाख 10 हजार रूपए कीमती9375 कूपन, एचपी कंपनी का 40 हजार रूपए कीमती लैपटॉपव 10 हजार रूपए कीमती सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर लेकर चंपत हो गए। दोनों ही वारदातों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

Back to top button