मनोरंजनEntertainmentLatestराष्ट्रीय

सलमान-शाहरुख की दोस्ती की गवाह हैं बाबा सिद्दीकी के साथ की ये तस्वीरें

सलमान-शाहरुख की दोस्ती की गवाह हैं बाबा सिद्दीकी के साथ की ये तस्वीरें।शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे है. सलमान खान और शाहरुख खान से साथ उनके काफी गहरे रिश्ते थे. आप इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ बाबा सिद्दीकी की कुछ यादगार तस्वीरें देख सकते हैं।
baba siddiqui salman khan pic 1

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शनिवार रात उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. अचानक आई इस खबर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया. मौत की खबर सामने आते ही बॉलीवुड सितारे भी लीलावती अस्पताल पहुंचने, जहां गोली लगने के बाद उन्हें ले जाया गया था. (फोटो क्रेडिट- गेटी)

तमाम बॉलीवुड सितारे बाबा सिद्दीकी के काफी करीब थे. उनकी कोई भी पार्टी हो या फिर हर साल रमजान में होने वाली उनकी इफ्तार पार्टी, उनके तमाम सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा दिखता था. सलमान और शाहरुख खान बॉलीवुड के उनके दो सबसे करीबी दोस्त थे. (फोटो क्रेडिट- गेटी)

 

baba siddiqui salman iftaar party
ये तमाम तस्वीरें इस बात को बयां करती हैं कि इन स्टार्स के साथ उनके कितने गहर रिश्ते थे. जब साल 2008 में सलमान-शाहरुख का झगड़ा हुआ था और पांच साल तक दोनों स्टार्स ने एक दूसरे से बात तक नहीं की थी, तब बाबा सिद्दीकी ही थे, जिन्होंने साल 2013 में अपनी इफ्तार पार्टी दोनों की सुलह करवाई थी. (फोटो क्रेडिट- X

baba siddiqui shah khan iftaar party

शाहरुख खान के साथ बाबा सिद्दीकी की ये तस्वीर साल 2024 की इफ्तार पार्टी की है. तस्वीर में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नजर आ रहे हैं. तीनों ने मुस्कुराते हुए तस्वीर क्लिक करवाई थी. मुस्कुराती हुई ये तस्वीर दोस्ती के रिश्ते को बखूबी बयां करती है. (फोटो क्रेडिट- X)

baba siddiqui salman zeeshan
सलमान के साथ ये तस्वीर भी इफ्तार पार्ट की ही है. भाईजान दोनों बाप-बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसी और भी कई तस्वीरें हैं, जो पॉलिटिक्स और बॉलीवुड के दो दिग्गजों के रिश्ते को जाहिर करती हैं

सलमान के साथ ये तस्वीर भी काफी यादगार है. गले मिलते और मुस्कुराते हुए दोनों दोस्तों की तस्वीर दोनों की दोस्ती के बारे में सबकुछ बयां कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट- X)
सलमान के साथ ये तस्वीर भी काफी यादगार है. गले मिलते और मुस्कुराते हुए दोनों दोस्तों की तस्वीर दोनों की दोस्ती के बारे में सबकुछ बयां कर रही हैं.

Back to top button