CEC राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बनी वजह
CEC राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बनी वजह
सूत्रों के मुताबिक मौसम खराब होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर स्टेट गवर्नमेंट के अधीन है. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. खराब मौसम के चलते उत्तराखंज के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के रालम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. कहा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे बैठे थे.
सूत्रों के मुताबिक मौसम खराब होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर स्टेट गवर्नमेंट के अधीन है. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून से ट्रेकिंग के लिए मुनस्यारी के मिलम जा रहे थे. मिलम में मौसम खराब होने के चलते रालम में इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी.