FoodsFEATUREDLatestराष्ट्रीय

तेजी से फैट बर्न करने के लिए बेस्ट हैं ये हर्बल ड्रिंक्स, जानें एक्सपर्ट की राय

तेजी से फैट बर्न करने के लिए बेस्ट हैं ये हर्बल ड्रिंक्स, जानें एक्सपर्ट की राय

तेजी से फैट बर्न करने के लिए बेस्ट हैं ये हर्बल ड्रिंक्स, जानें एक्सपर्ट की राय। आज के समय में ज्यादातर लोग अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान रहते हैं. वह इसे कम करने के कई प्रयास करते हैं. इसके लिए कुछ देसी नुस्खे भी अपनाएं जाते हैं

आज के समय में कई लोग अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान रहते हैं, वह इसे कम करने के लिए बहुत से प्रयास करते हैं. पेट और शरीर में जमा हो रहे हैं एक्स्ट्रा फैट को कम करने के लिए कुछ देसी नुस्खे भी मददगार होते हैं. इसके लिए सुबह खाली पेट इन ड्रिंक्स को पीना फायदेमंद हो सकता है

आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता ने बताया कि फैट बर्न करने के लिए सुबह खाली पेट इन चीजों का सेवन किया जा सकता हैं. इसमें आंवला और एलोवेरा जूस फैट बर्न के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. जीरा-सौंफ पानी, जीरा और धनिया का पानी, इसमें साथ ही करी पत्ता, अदरक और नींबू भी डाल सकते हैं.

एलोवेरा रेजुवेलैक है इससे प्रोटीन भी साथ में मिलता है और आंवला की तासीर ठंडी होती है, तो एलोवेरा उसके साथ डाइजेस्ट हो जाता है. इसमें थोड़ा सा शहद डालकर भी पिया जा सकता है. लेकिन इसका सेवन अपने शरीर की जरूरत और प्रकृति के मुताबिक करना चाहिए और पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें.

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घरेलू नुस्खों से फैट बर्न करने में तभी मदद मिलती है, जब अपने लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव किया जाए. इसके साथ ही सबसे पहले शरीर में फैट बढ़ने के कारण का पता लगाएं और उसपर काम करें. क्योंकि कई बार शरीर में किसी समस्या के कारण भी वजन बढ़ सकता है.

वेट लॉस करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करना भी बहुत जरूरी है. इसके लिए सबसे सही वॉक करना सही रहता है. इसके अलावा रोजाना 20 से 30 मिनट निकालकर एक्सरसाइज जरूर करें. अपने शरीर को एक्टिव रखना वजन कम करने के साथ ही ओवर ऑल हेल्थ के लिए जरूरी है.

अगर आप वेट लॉस करने के लिए कुछ देसी नुस्खा अपना रहे हैं, तो इसके साथ ही डाइट में बदलाव करना भी बहुत जरूरी है. सही टाइम पर खाना खाएं, बैलेंस डाइट लें और बाहर का अनहेल्दी फूड खाने से परहेज करें. मीठा और ऑयली फूड भी कम खाएं. दिन में खूब पानी पिएं. इसके साथ ही रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें.तेजी से फैट बर्न करने के लिए बेस्ट हैं ये हर्बल ड्रिंक्स, जानें एक्सपर्ट की राय

Back to top button