
Mobile Wallpaper मोबाइल के वालपेपर से होगा धनलाभ जी यहाँ, आप भी मोबाइल पर वाल पेपर रखने या उसे बदलने के शौकीन हैं तो यह खबर महत्वपूर्ण है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे वॉल पेपर हैं जिन्हें यदि व्यक्ति अपने मोबाइल का वॉलपेपर में लगा लें तो उसके तरक्की केवल रास्ते ही नहीं खुलेंगे बल्कि कई और लाभ मिल सकते हैं, आइए जानें कौन कौन से मोबाइल वॉलपेपर से कैसे मिलेंगे लाभ!
मेहनत के अनुसार लाभ
यदि लेपटॉप या मोबाइल के वॉल पेपर में व्यक्ति की सीढ़ियां चढ़ती हुई तस्वीर लगाता है तो उसे उसकी मेहनत के अनुसार लाभ मिलने लगता है. इसके साथ ही धन में वद्धि के नए रास्ते भी खुल जाते हैं.
मानसिक शांति
यदि मन किसी बात को लेकर चिंता में या किसी प्रकार का तनाव है तो मोबाइल के वॉलपेपर में बारिश की बूंदे या फिर योग मुद्रा वाला वॉलपेपर लगाएं. ऐसा करने से मन तो शांत होगा ही साथ ही काम में ध्यान लगेगा.
शादी के संयोग
यदि लंबे समय से शादी करने के प्रयास में लगे हुए हैं, पर कहीं भी बात नहीं बन पा रही तो टेंशन ना लें. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोबाइल के वॉलपेपर पर गुलाब के फूल के वॉलपेपर लगाएं. दरअसल गुलाब के फूल का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र दांपत्य जीवन का कारक है. ऐसा करने से शादी में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा दूर हो जाएगी