ट्रेन में सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं, मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पर नर्मदा नदी में सर्चिंग अभियान शुरू, आरपीएफ व रेल पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान छेड़ा
ट्रेन में सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं, मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पर नर्मदा नदी में सर्चिंग अभियान शुरू, आरपीएफ व रेल पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान छेड़ा

- ट्रेन में सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं, मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पर नर्मदा नदी में सर्चिंग अभियान शुरू, आरपीएफ व रेल पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान
कटनी(YASHBHARAT.COM)। इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस में सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता उपनगरीय क्षेत्र मंगलनगर निवासी युवती अर्चना तिवारी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। उधर दूसरी तरफ अर्चना के मोबाइल की अंतिम लोकेशन इटारसी-भोपाल के बीच स्थित नर्मदा नदी पुल आने के बाद पुलिस ने होमगार्ड व एनडीआरएफ टीम के माध्यम से नर्मदा नदी में भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
होमगार्ड व एनडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी के खर्राघाट में लगातार सर्चिंग करते हुए लापता अर्चना तिवारी की तलाश में जुटी हैं। वहीं आरपीएफ व जीआरपी के द्धारा भी रेलट्रैक के आसपास जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इसके अलावा इंदौर से इटारसी के बीच पड़ने वाले स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि उपनगरीय क्षेत्र मंगलनगर निवासी स्वर्गीय शरद नारायण तिवारी की 28 वर्षीय पुत्री अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही है।
अर्चना रक्षाबंधन पर्व पर घर आने बीती 7 अगस्त को इंदौर से कटनी आने गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस की बी-3 कोच में सवार हुई लेकिन दूसरे दिन वह घर नहीं पहुंची। सफर के दौरान ट्रेन के भोपाल पहुंचने पर उसकी चाची से भी बात हुई थी। ट्रेन के कटनी आने तथा अर्चना के घर न पहुंचने पर चिंतित परिजनों ने उसकी खोजखबर लेना शुरू किया तो उमरिया स्टेशन में अर्चना का बैग बर्थ पर ही रखा मिला।
इस दौरान अर्चना का मोबाइल भी बंद मिला। जिसके बाद परेशान परिजनों के द्धारा इसकी सूचना सिटी पुलिस, रेल पुलिस व आरपीएफ को दी गई। पुलिस ने भी लापता अर्चना की तलाश शुरू की तो उसके मोबाइन की लास्ट लोकेशन इटारसी-भोपाल के बीच स्थित नर्मदा नदी के पुल पर मिली।
जिसके कारण सफर के दौरान चलती ट्रेन से नदी में गिरने की आशंका को लेकर पुलिस के द्धारा होमगार्ड व एनडीआरएफ की मदद से नर्मदा नदी में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं आरपीएफ व जीआरपी के द्धारा नर्मदा पुल के आसपास जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बहरहाल सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता अर्चना तिवारी के संबंध में अब तक कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।