FEATUREDjabalpurLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

युवक ने सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की

जबलपुर।  जबलपुर जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पांच दिन की गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा कर मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

युवक ने सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की

घटना भेड़ाघाट के कूड़न गांव की है, जहां 20 जुलाई की रात 26 वर्षीय अभिषेक सिंह का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला था। मृतक के छोटे भाई ऋषभ सिंह (23) के साथ लंबे समय से पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों भाइयों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।

Back to top button