katniमध्यप्रदेश

पान दुकान संचालक द्वारा सिगरेट ना देने पर युवको ने किया चाकू से हमला हालत गंभीर

पान दुकान संचालक द्वारा सिगरेट ना देने पर युवको ने किया चाकू से हमला हालत गंभी

कटनी- कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य रेल्वे स्टेशन के बाहर आय दिन असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है कभी बाहरी यात्रियों से लूट कभी मारपीट करते नजर आ जाते है ऐसा ही कुछ गत रात्री स्टेशन के बाहर लगे पान टपरी पर पांच युवको ने शुभम निषाद नामक युवक जो कि बेलट घाट निवासी बताया जा रहा है जिसको रितेश मोहित सरदार एड़ी बर्मन ने दुकानदार द्वारा सिगरेट ना देने पर चाकू से हमला कर दिया घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं है l

Back to top button