प्रेमिका से हैवानियत:-दलित युवती के साथ युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की घिनौनी व क्रूरतम हरकत दो गिरफतार

प्रेमिका से हैवानियत:-दलित युवती के साथ युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की घिनौनी व क्रूरतम हरक दो गिरफतार
कटनी।। दलित युवती के साथ बलात्कार करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घिनौनी व क्रूरतम हरकत की है। अपहरण करते हुए गर्भपात कराने के लिए युवती को रविवार को दमोह जिला लेकर पहुंचा और जबेरा थाना क्षेत्र स्थित तेरन पहाड़ी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। सोमवार को गंभीर हालत में युवती पहाड़ी के नीचे तड़पती मिली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ये है पूरा मामला
कटनी से इलाज कराने के नाम सात माह की गर्भवती को लेकर निकले आरोपी आशीष ऊर्फ पवन बर्मन पिता लक्ष्मी बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी कूड़न थाना बहोरीबंद वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में रहता था,
एवं निगम रैकवार पिता हलकु रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी दमोह दोनों युवकों ने रेप के बाद उसे दमोह की तेलन घाटी से धकेल दिया। वारदात को अंजाम देने वाला पीड़िता का प्रेमी(Girlfriend raped) है। दमोह पुलिस के अनुसार, पीड़िता कटनी की रहने वाली है। रविवार की रात उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन बर्मन से उसका प्रेम संबंध था। सात माह का गर्भ होने के बाद आरोपी उसे इलाज कराने के नाम पर रविवार की दोपहर दो बजे घर से लेकर निकला था। उसके साथ पीड़िता का एक रिश्तेदार भी था। दोनों ने घाट पर उससे ज्यादती की। फिर ऊंची पहाड़ी से धकेल दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुई। वहां से गुजरते राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने सूचना पर कराया भर्ती
पहाड़ी के नीचे युवती रक्तरंजित हालत में तड़प रही थी। वहां से गुजर रहे एक युवक को उसने इशारा कर रोका। युवक ने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर राजीव पुरोहित ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल दमोह शिफ्ट किया गया। जबेरा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। दमोह पुलिस द्वारा अपराध डायरी कटनी माधव नगर भेजी जहाँ पर 0 में कायमी की गईं है।