Latest

भरे पानी क़े ट्रेक से निकली ट्रेन: लगातार हो रही बारिश से जगह जगह हुआ जल भराव

कटनी।- पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश क़े चलते जगह जगह जगह जल भराव क़े दृश्य देखने क़ो मिले कही पुल नदी रोड से ऊपर बह रहे तो कही गांव क़े गांव पानी मे डूबने क़े दृश्य दिखे ऐसा ही एक दृश्य कटनी जबलपुर रेलखंड क़े स्लिमनबाद डुंडी स्टेशन मे देखने क़ो मिला जब यात्री ट्रेन पानी से भरे ट्रेक मे गुजरी ट्रेन मे सवार यात्री डरे सहमे से नजर आ रहे थे ट्रेन क़ो ट्रेकमेन व रेल्वे कर्मचारियों द्वारा आगे आगे चलकर बढ़ाया गयाl

Back to top button