katniमध्यप्रदेश

गायत्री नगर में हार्डवेयर की दुकान में सेंधमारी कर हुई चोरी,पुलिस ने नही लिखी FIR,फरियादी से आवेदन लिखा कर थाने से किया रवाना

गायत्री नगर में हार्डवेयर की दुकान में सेंधमारी कर हुई चोरी,पुलिस ने नही लिखी FIR,फरियादी से आवेदन लिखा कर थाने से किया रवान

Katni-चोरी की FIR करने गए फरियादी से आवेदन लिखा कर बिना कोई रिसिविंग दिए पुलिस ने रवाना कर दिया,मामला है कोतवाली थानांतर्गत गायत्रीनगर में हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी कर चोरी का। आपको बता दे कि मंगलवार सुबह 11 बजे कोतवाली थाने में चोरी की FIR करने गए योगेश गुप्ता को कोतवाली पुलिस ने आवेदन लिखा कर बिना रिसीविंग दिये लौटा दिया गया।गौरव ने बताया कि बीती रात गायत्री नगर स्थित माँ कृपा ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर में अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर छत के रास्ते दुकान में घुस कर काउंटर में रखे लगभग दो हजार रुपए नगद और पांच सौ रु के कूपन चुरा ले गए,पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस घटना स्थल तक नही पहुँची है।

Back to top button