katniमध्यप्रदेश

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पितरों की याद में सेवा-भोज कार्यक्रम का आयोजन दद्दाधाम वृद्धाश्रम में किया

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पितरों की याद में सेवा-भोज कार्यक्रम का आयोजन दद्दाधाम वृद्धाश्रम में किय

कटनी-पितृ पक्ष के पावन अवसर पर आयोजित इस सेवा-भोज कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों की सेवा करना, उनके साथ समय बिताना तथा उन्हें परिवार जैसा स्नेह प्रदान करना रहा।

सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने दद्दा जी आश्रम पहुँचकर दद्दा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समाधि स्थल के दर्शन किए।
इसी दौरान आश्रम में सभी वृद्ध जनों को संस्था के सभी सदस्यों ने भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।इसी उपरांत बुजुर्गों के साथ बैठकर भोजन प्राप्त किया गया और आत्मीय संवाद कर उनके हालचाल लिए गए। भोजन पश्चात सभी वृद्धजनों को तिलक लगाकर कर,फल एवं भेंट स्वरूप सामग्री प्रदान की गई एवं आशीर्वाद प्राप्त किए गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष लोकेश टीनू सचदेवा, महिला विंग अध्यक्ष मंजूवाला शर्मा एवं महामंत्री रौनक खंडेलवाल द्वारा प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।*कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा ठाकुर एवं दीपक वर्मा के द्वारा की गई। अंत में सभी का आभारसंस्था के सचिव श्री अखिलेश पुरवार जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में योगेश बत्रा,पुष्पा ठाकुर, नीरज जसूजा, अंकित बिलैया, माही तिवारी, शंकर साधवानी, राज सोनी, संतोष पांडे, आशु तिवारी, मुकेश तिवारी, दीपक सोनी, लक्षित सचदेवा, दयाल पॉपटानी, पुरु अग्रवाल, गौरव शर्मा, दीपक वर्मा, विजय माखीजा, गौरव नागवानी, साहिल मनवानी, संदीप हिंदुजा, मयंक इड़नानी, मनीष साहू, शैलेश पाठक, सिमरन शर्मा, श्रुति चौदहा, श्रुति सेठिया, जतिन कोटवानी, प्रदीप द्विवेदी अरजीत खरे कृष्णा सोनी,मनोज गोस्वामी, लोकेश टीनू सचदेवा, मंजू शर्मा,रौनक खंडेलवाल,अखिलेश पुरवार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सभी वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष देखने को मिला। संस्था ने इसे अपनी सेवा और *सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक कदम बताया।

संस्था सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करती है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के निरंतर आयोजन का संकल्प लेती है।

Back to top button