Breaking
7 Nov 2024, Thu

एक बरसात भी नहीं झेल पाई सड़क, पन्ना मोड़ से चाका तक मार्ग के उड़े परखच्चे

IMG 20240911 WA0009
...

कटनी। पन्ना मोड़ से लेकर चाका तक सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं। जिसके कारण मार्ग के इतने हिस्से में लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। कहीं-कहीं तो सड़क इतनी खराब है कि लोगों को गड्ढों में सड़क खोजते हुए चलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही नगर निगम के द्धारा सड़क की मरम्मत कराई गई थी लेकिन सड़क का ठेका लेने वाली कंपनी ने इतनी घटिया डामर व निर्माण सामग्री का उपयोग किया है कि सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाई और पन्ना मोड़ से लेकर चाका तक पूरा मार्ग कई जगह खाईनुमा गड्ढों में तब्दील हो गया है। राहगीरों ने सड़क की दुर्दशा का ध्यान महापौर प्रीती संजीव सूरी की ओर आकर्षित कराते हुए सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

 
इसे भी पढ़ें-  Indian Railway: भारतीय रेल की स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए वरदान: 54 लाख यात्रियों को पहुंचाया गंतव्य तक

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम