FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

एक चप्पल की कीमत: नदी में गिरकर युवक ने गंवाई जान

एक चप्पल की कीमत: नदी में गिरकर युवक ने गंवाई जान

एक चप्पल की कीमत: नदी में गिरकर युवक ने गंवाई जान।  मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक युवक की जान नदी के किनारे गिरी चप्पल निकालने में चली गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक आयुष यादव एक लकड़ी की मदद से नदी के करीब चट्टान पर पड़ी चप्पल निकालने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इस दौरान चप्पल बहकर थोड़ी आगे चली जाती है। इस पर वह दौड़कर फिर उसे निकालने की कोशिश करने लगता है, लेकिन चप्पल को पकड़ने की कोशिश में उसका पैर फिसल जाता है और नदी में गिर जाता है। इसके बाद वह नदी के तेज बहाव में बह जाता है।

एक चप्पल की कीमत: नदी में गिरकर युवक ने गंवाई जान
पुलिस के अनुसार लखनादौन के वार्ड क्रमांक 14 निवासी आयुष पिता गुड्डू यादव (21) अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर आदेगांव से लगभग सात किलोमीटर दूर परेवा खोह घूमने गया था। यहां झरनों के बीच बहने वाली शेड नदी में उसकी चप्पल गिर गई थी, जिससे निकालने के दौरान आयुष का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।

Back to top button