SportsFEATUREDLatestक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

मैच खेल रही थी, फोन बजना बंद ही नहीं हुआ….जेमिमा का CWC 2025 अनुभव वायरल

मैच खेल रही थी, फोन बजना बंद ही नहीं हुआ….जेमिमा का CWC 2025 अनुभव वायरल

मैच खेल रही थी, फोन बजना बंद ही नहीं हुआ….जेमिमा का CWC 2025 अनुभव वायरल। भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने खुलासा किया है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद उन्हें सोशल मीडिया और मोबाइल पर आने वाले लगातार कॉल और मैसेज के कारण उन्हें फोन से व्हाट्सएप (WhatsApp) अनइंस्टॉल करना पड़ा था। जेमिमा के मुताबिक, उनका नंबर कई अंजान लोगों तक पहुंच गया था और उन्हें करीब 1000 से भी ज्यादा व्हाट्सऐप मैसेज आए, जिससे उनका ध्यान भटकने लगा।

मैच खेल रही थी, फोन बजना बंद ही नहीं हुआ….जेमिमा का CWC 2025 अनुभव वायरल

सच में मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे

क्रिकबज से बात करते हुए जेमिमा ने बताया कि सेमीफाइनल के बाद उनका फोन लगातार बज रहा था और हर तरफ से बधाइयों के कॉल आ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कैसे मेरा नंबर अंजान लोगों तक पहुंच गया। मैं मजाक नहीं कर रही, सच में मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे।’ जेमिमा के अनुसार, सेमीफाइनल की भावनात्मक उथल-पुथल और कुछ ही दिनों बाद होने वाले फाइनल की तैयारी के बीच यह सब उनके लिए बहुत भारी हो गया था।

न्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी

ध्यान भटकने से बचने के लिए उन्होंने निर्णय लिया कि फाइनल से पहले वे पूरी तरह व्हाट्सएप से दूर रहेंगी। एप हटाने से पहले उन्होंने केवल अपने 4-5 सबसे करीबी लोगों को जानकारी दी कि वे जरूरत पड़ने पर सामान्य कॉल या मैसेज से संपर्क करें। जेमिमा ने यह भी बताया कि फाइनल तक उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। केवल सेमीफाइनल के बाद एक पोस्ट शेयर किया और उसके बाद वे पूरी तरह ऑफलाइन रहीं।

जेमिमा के वीडियो, पोस्ट और भारत की ऐतिहासिक जीत से भरा हुआ

टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया दोबारा खोला तो उनका पूरा फीड जेमिमा के वीडियो, पोस्ट और भारत की ऐतिहासिक जीत से भरा हुआ था। उन्होंने आगे कहा, ‘आज भी इंस्टाग्राम स्क्रॉल करती हूं तो अचानक मेरी ही वीडियो सामने आ जाती है। कोई न कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है।’

Back to top button