katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

सुपोषण दिवस का आयोजन: गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार का महत्व बताया गया

सुपोषण दिवस का आयोजन: गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार का महत्व बताया गया

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

सुपोषण दिवस का आयोजन: कटनी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार का महत्व बताया गया। राष्ट्रीय पोषण मांह अंतर्गत सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया प्रथम मंगल दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं धात्री माता 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों की माता को बुलाया गया को और सुपोषण दिवस के बारे में समझाया गया और पोषण आहार का महत्व बताया गया एवं स्नेह अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें चिन्ना अंकित गर्भवती माता को सभी आंगनबाड़ी में भोजन कराया जाना सुनिश्चित किया गया ।

यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नयन सिंह सिंह के निर्देश अनुसार जिसमें सेक्टर 5 की पर्यवेक्षक निधि पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना शुक्ला मंजू सिंह रहमतों निशा रहमतुल्लाह रीति राज समस्त आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताएं सहायिका एवं उपस्थिति रही।

Back to top button