
पति ने कहा- अब ये मेरी नहीं, मुजीब की अमानत है’, मेरठ की इस कहानी ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया यूपी के मेरठ में एक शख्स ने अपने ही पिता-बहन और बहनोई के खिलाफ शिकायत दी है. उसने उन पर उसका घर और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. कहा कि परिवार वाले उसके घर को हड़पना चाहते हैं. वो घर उसके ससुराल वालों ने बनाकर दिया है और पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. शख्स ने ये भी आरोप लगाया कि 7 अक्टूबर को परिवार ने उसे जान से भी मारने की कोशिश की।
उसने कहा- कहीं मेरे परिवार को वो लोग नुकसान न पहुंचा दें. इसलिए मैंने एक युवक को राजी किया कि वो मेरी पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ले. फिर उन्हें और मेरे बच्चों को अपने पास रख ले. मेरा जो घर है, वो मेरी बीवी के नाम पर ही है. इसलिए मैं चाहता हूं कि मैं भी उनके साथ ही वहां रहूं. जब तक उनकी इच्छा हो मुझे साथ रखने की, तब तक मैं उनके साथ रहना चाहूंगा।
‘पागल साबित करने में लगे रहते हैं’
यह अटपटा मामला थाना सरूरपुर के गांव पांचाली बुजुर्ग का है. यहां रहने वाले एक युवक ने थाने में अपने पिता-बहन और बहनोई के खिलाफ शिकायत दी. कहा- मेरे पिता-बहन और बहन मुझे संपत्ति के लिए परेशान करते हैं. दो बार उन्होंने मुझपर हमला भी करवाया. इससे मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया. मेरे घर वाले जानबूझकर मुझे पागल साबित करने में लगे रहते हैं. वो मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. वो चाहते हैं कि बस मैं आधी प्रॉपर्टी उन्हें दे दूं. जबकि, वो सब तो मेरी बीवी का है. मेरी पत्नी और बच्चों को कोई परेशानी न हो, इसलिए मैं पत्नी की शादी मुजीब से करवा रहा हूं. अगर मुझे या मेरी पत्नी-बच्चों को कोई परेशानी होती है तो इसके जिम्मेदार मेरे पिता-बहन और बहनोई होंगे।
अलग करने की भी कोशिश की
युवक ने कहा- मैंने ही मुजीब से रिक्वेस्ट की थी कि वो मेरी पत्नी से शादी कर ले. पहले निकाह फिर कोर्ट मैरिज करे. उसने मेरी बात मान ली. वो मेरी पत्नी से शादी करने के लिए राजी हो गया है. मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मुझे या मेरी बीवी को परेशान न करे. युवक भी आरोप लगाए कि परिजन उसकी पत्नी पर भी गलत इल्जाम लगाते हैं. आरोप है की परिजनों ने पति-पत्नी को अलग करने की कोशिश भी की थी. फिलहाल इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पति ने कहा- अब ये मेरी नहीं, मुजीब की अमानत है’, मेरठ की इस कहानी ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया







