अजब गजबLatestराष्ट्रीय

घर टूटा, फिर तीनों में इश्क़ शुरू हुआ -सुनो ये अनोखी ट्रायंगल स्टोरी

घर टूटा, फिर तीनों में इश्क़ शुरू हुआ -सुनो ये अनोखी ट्रायंगल स्टोरी

घर टूटा, फिर तीनों में इश्क़ शुरू हुआ -सुनो ये अनोखी ट्रायंगल स्टोरी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है. एक तलाकशुदा पति-पत्नी न सिर्फ एक ही लड़की से इश्क कर बैठे, बल्कि अब तीनों रिलेशनशिप में हैं और एक ही छत के नीचे एक साथ रह भी रहे हैं।

घर टूटा, फिर तीनों में इश्क़ शुरू हुआ -सुनो ये अनोखी ट्रायंगल स्टोरी
प्यार अंधा होता है…ये तो सुना था, पर इतना ‘मॉडर्न’ भी हो सकता है इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. अमेरिका से एक ऐसी अजब-गजब लव स्टोरी (Unique Love Story) सामने आई है, जिसने इंटरनेट की ‘दुनिया’ में खलबली मचा दी है. यहां एक तलाकशुदा पति-पत्नी न सिर्फ एक ही लड़की से इश्क कर बैठे, बल्कि अब तीनों थ्रपल रिलेशनशिप में (Throuple Relationship) हैं, और एक ही छत के नीचे साथ रह रहे हैं.

अमेरिका के रहने वाले जोशुआ एल्कॉन (Joshua Alcon) और उनकी एक्स वाइफ जेसिका (Jessica) ने कुछ समय पहले ही तलाक लिया था. उनके चार बच्चे भी हैं. लेकिन तकदीर का खेल देखिए, अलग होने के बाद एक डेटिंग ऐप पर दोनों की मुलाकात एबी नाम की एक खूबसूरत लड़की से हुई. जोशुआ को एबी से प्यार हो गया, और एबी भी उन्हें पसंद करने लगी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब जेसिका भी एबी को अपना दिल दे बैठीं. और तो और एबी को भी जेसिका के साथ रहने में कोई ऐतराज नहीं था। घर टूटा, फिर तीनों में इश्क़ शुरू हुआ -सुनो ये अनोखी ट्रायंगल स्टोरी

Back to top button