Latest

अत्यंत गमगीन व शोकपूर्ण माहौल में हुआ युवकों का अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहली स्थित खेत में कुएं में सबमर्सिबल पंप डालने के लिए कुएं में उतरें एक युवक सहित उसको बचाने उतरे तीन अन्य लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से हुई मौत के बाद देररात उमरिया से कोल माइंस की टीम यहां पहुंची और मशक्कत के बाद चारों युवकों के शव को कुएं के बाहर निकाला।

 

आज सुबह जिला अस्पताल में युवकों के शव का परीक्षण किया गया। इसके बाद सभी युवकों के शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पीएम के बाद परिजन जैसे ही चारों युवकों के शव लेकर गांव पहुंचे, वैसे ही युवकों के घर पर करूण रूदन शुरू हो गया।

 

हालांकि इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम सा माहौल था लेकिन युवकों के शव गांव पहुंचते ही रोना पीटना और तेज हो गया। इसके बाद चारों युवकों क्रमश: 38 वर्षीय रामभैया ऊर्फ रामकुमार दुबे पिता देवदत्त दुबे, 20 वर्षीय निखिल दुबे पिता भरतलाल दुबे, 28 वर्षीय राजेश कुशवाहा पिता यज्ञभान कुशवाहा, 26 वर्षीय पिंटू उर्फ देवेंद्र कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और गांव के ही श्मशान घाट में अत्यंत गमगीन व शोकपूर्ण माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

अंतिम संस्कार में भारी संख्या में ग्रामीणों सहित शहर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पुलिस भी शामिल रही। गौरतलब है कि कल गुरूवार की दोपहर ग्राम जुहली के नादन हार में संजय दुबे के खेत स्थित कुएं में संजय के भाई रामकुमार दुबे व निखिल दुबे कुएं में सबमर्शियल डालने अंदर उतरे। इसी दौरान गैस का रिसाव होने से दोनों कुएं में ही बेहोश हो गए।

 

 

 

जिनकों बचाने देवेंद्र कुशवाहा व पिंटू कुशवाहा भी कुएं में उतरे तो भी बेहोश हो गए। कुछ ही देर में यह खबर गांव मे आग की तरह फैल गई। सूचना प्रशासन व पुलिस तक पहुंची तो दोनों अलर्ट हुए और फिर युवकों का रेस्क्यू किया गया।

Back to top button