Latest

ओरछा के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पहला ओवरनाइट शैक्षणिक भ्रमण, सतना के 30 विद्यार्थियों ने ली पर्यटन से संबंधित जानकारी

सतना(YASHBHARAT.COM)। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है कि “नॉलेज टूरिज्म” की निरंतर चल रही श्रृंखला के अंतर्गत ओरछा में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, सतना के 30 विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया पहला ओवरनाइट शैक्षणिक भ्रमण पूरी तरह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य केवल पर्यटन नहीं, बल्कि अध्ययन, अनुभव और स्थानीय संस्कृति से प्रत्यक्ष जुड़ाव को बढ़ावा देना रहा।

इस विशेष टूर में छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने हमारी टूरिज्म विलेज – राधापुर बागान में रात्रि विश्राम किया। विद्यार्थियों को यहां ग्रामीण जीवन, स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक खान-पान और क्षेत्रीय पर्यटन संभावनाओं को नजदीक से समझने का अवसर मिला। यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक संवेदनशीलता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

कॉलेज प्रशासन द्वारा इस भ्रमण के लिए STDW (स्टडी टूर विद डेस्टिनेशन वर्क) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमोटेड टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर को PM USHA योजना के साथ कन्वर्जेंस के माध्यम से कुल ₹1,43,000 की राशि का भुगतान किया गया। इस आर्थिक सहयोग का सीधा लाभ वंचित आदिवासी छात्राओं को प्राप्त होगा, जिससे उनके शैक्षणिक भ्रमण को सशक्त समर्थन मिलेगा।

इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि जब शिक्षा, पर्यटन और सरकारी योजनाओं का समन्वय होता है, तो उसका प्रभाव समाज के अंतिम पंक्ति तक सकारात्मक रूप से पहुंचता है। “नॉलेज टूरिज्म” के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन से सीखने का अवसर मिला है।

आगामी समय में ऐसे और शैक्षणिक भ्रमण आयोजित कर छात्रों को ज्ञान, अनुभव और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाएगा।

Back to top button