Latest
खेत में भैंस घुसने पर खेत मालिक ने भैसों के थन काट दिए
खेत में भैंस घुसने पर खेत मालिक ने भैसों के थन काट दिए

खेत में भैंस घुसने पर खेत मालिक ने भैसों के थन काट दिए। मजरा बरखेड़ा में खेत में भैंस घुसने पर खेत मालिक ने भैसों के थन काट दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का कहना है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी एक साथ कई मुद्दों पर काम कर रही है। पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कोई जल्दबाजी में नहीं है। अभी सभी सीटों और उसके संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो रही है। इसके अलावा जो सीटें हमें पहले मिली थी। उस पर किस तरह से चुनाव लड़ना है। इस पर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। चुनावी तैयारियों और रणनीतियों को लेकर हम अपने सहयोगी दलों के साथ भी संपर्क में है। महत्वपूर्ण मुद्दे और रणनीतियां भी उनसे भी साझा कर रहे है।
इस पर शिवदयाल लोधी व उसके लड़के टीकाराम लोधी, अनिल लोधी आये और 12 भैसों के थन काट दिए। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित पिता-पुत्रों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।