दमोह में दरिंदगी की हद: प्रेमी और उसके ममेरे भाई ने मिलकर कटनी निवासी गर्भवती को बनाया शिकार
दमोह में दरिंदगी की हद: प्रेमी और उसके ममेरे भाई ने मिलकर कटनी निवासी गर्भवती को बनाया शिकार

दमोह में दरिंदगी की हद: प्रेमी और उसके ममेरे भाई ने मिलकर कटनी निवासी गर्भवती को बनाया शिकार। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी 7 माह की गर्भवती प्रेमिका से रेप किया और बाद में उसका अपने ममेरे भाई से भी रेप कराया। हद तो तब हो गई, जब दोनों ने रेप करके उसको घाटी से नीचे फेंक दिया।
जबेरा के जंगलों में रेप किया
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा के जंगलों में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी 7 माह की गर्भवती प्रेमिका से रेप किया। वह यहीं नहीं रुका और बाद में प्रेमिका का अपने ममेरे भाई से रेप करवाया और घाटी से नीचे फेंक दिया। यह मामला जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर चौकी के तेलन मार् का है, जहां पर लड़की घायल हालत में मिली।
लड़की को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
यह जानकारी बांदकपुर से लौट रहे पौंडी सरपंच मनोज राय ने दी, जिसे लड़की ने मदद के लिए रोका। उन्होंने अपने परिचित सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को सूचना दी। उसी समय बांदकपुर से निजी वाहन से लौट रहे स्थानीय निवासी साहब पटेल ने अपनी गाड़ी से लड़की को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह कटनी की रहने वाली है। दो लोग उसे एक सुनसान घर में ले गए और उसका दुष्कर्म किया। इसके बाद मारपीट कर उसे तेलन मार्ग की घाटी से नीचे फेंक दिया।