सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर लोकतांत्रित समाजवादी पार्टी ने संरक्षक रघु ठाकुर के नेृतत्व में किया आंदोलन, रैली, धरना, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कटनी(YASHBHARAT.COM) । जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर आज लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने शहर में रैली निकाली और कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल के नेृतत्व में किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने जब यह घोषणा की थी कि कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा तो कटनी की जनता में हर्ष की लहर थी। जनता ने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया था लेकिन पिछले दिनों पीपीपी मोड पर निजी मेडिकल कालेज खोले जाने के बाद से जनता में आक्रोश है। जनता के इसी आक्रोश को देखते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने सरकारी मेडिकल कालेज खोले जाने की मांग को लेकर आज धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करते हुए ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश अध्यक्ष श्रीपटेल ने बताया कि आज 27 सितंबर शनिवार को पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता पार्टी संरक्षक रघु ठाकुर के नेृतत्व में खिरहनी पुलिस चौकी के पास एकत्रित हुए। वहां से रैली निकालकर पहले क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल के निवास जाकर उनसे भी आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया लेकिन वो आंदोलन में शामिल नहीं हुए। इसके बाद हीरागंज, गोलबाजार, सुभाष चौक होते रैली कचहरी चौक पहुंची। जहां सरकारी मेडिकल कालेज खोले जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन देते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर निजी व सरकारी मेडिकल कालेज के गुण दोष को लेकर जबलपुर के राजकुमार सिन्हा व हरपालपुर से डा घनश्याम वर्मा भी आंदोलन में उपस्थित रहे।