
जयमाला हुई, फरमाइश शुरू: 10 लाख लेकर दूल्हा मंडप से ऐसे भागा जैसे फ्री डेटा ऑफर खत्म हो रहा हो!।मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी की रस्मों के बीच, जयमाला होने के ठीक बाद, दूल्हे के पिता ने अचानक दस लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी. मांग पूरी न होने पर दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया, जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने हाईवे पर बैठकर जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया।

जयमाला हुई, फरमाइश शुरू: 10 लाख लेकर दूल्हा मंडप से ऐसे भागा जैसे फ्री डेटा ऑफर खत्म हो रहा हो!
मामला जिले के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस का है. मामले में टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से दुल्हन नीतू के परिजन उसकी शादी कराने छतरपुर आए थे. शादी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड निवासी दूल्हा गौरव से तय हुई थी. मैरेज हाल में खुशी का माहौल था और जयमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी. तभी अचानक दूल्हे के पिता ने दुल्हन पक्ष के सामने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी।
दूल्हा हुआ फरार
इस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के परिवार से हाथ-पैर जोड़कर और मिन्नतें करते हुए कहा कि वे इतनी बड़ी रकम तुरंत नहीं दे सकते. लेकिन, दूल्हे का परिवार अपनी मांग पर अड़ा रहा और कोई बात मानने को तैयार नहीं हुआ. जब दुल्हन पक्ष ने रकम देने में असमर्थता जताई, तो दूल्हा गौरव कुछ ही देर में शादी के मंडप से चुपचाप फरार हो गया. इस घटना से दुल्हन पक्ष में आक्रोश फैल गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
परिजन ने किया हंगामा
मामले को लेकर दुल्हन पक्ष का कहना है कि वे इस शादी पर अब तक 11 लाख से ज्यादा रकम खर्च कर चुके हैं. इसके बावजूद दूल्हे का लालची परिवार लगातार और रकम की मांग करता रहा. दूल्हे के फरार हो जाने के बाद दुल्हन पक्ष ने विरोध में मैरिज गार्डन के बाहर हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे पीड़ित परिवार को शांत कराया और उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने दुल्हन पक्ष की शिकायत पर दूल्हे गौरव और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
जयमाला हुई, फरमाइश शुरू: 10 लाख लेकर दूल्हा मंडप से ऐसे भागा जैसे फ्री डेटा ऑफर खत्म हो रहा हो!







